भिलाई में शिवलिंग और त्रिशूल तोडऩे का प्रयास, बजरंगियों ने दर्ज कराई शिकायत

Views


 भिलाई ।  जामुल नगर पालिका परिषद् के अंतर्गत एसीसी चौक के पास बटकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग व त्रिशूल तोडऩे का मामला सामने आया है। शराब के नशे में युवक ने तोडऩे का प्रयास किया। इस दौरान किसी ने देखा तो वह भाग गया। घटना की जानकारी के मिलने के बाद बजरंग दर्ल ने जामुल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जामुल एसीसी चौक वार्ड स्थित बटकेश्वर महादेव मंदिर के चबूतरे में शिवलिंग की स्थापना की गई है। उसी में नंदी और शिव का त्रिशूल लगा हुआ है। बुधवार की रात को एक व्यक्ति ने देखा कि मोहल्ले का रहने वाला एक समुदाय विशेश का युवक शिवलिंग और त्रिशूल को तोडऩे का प्रयास कर रहा है। जैसे ही उसने लोगों को देखा तो वो वहां से भाग गया। जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों जामुल थाने जाकर मामले की शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी काफी नशे में था और इस दौरान उसने शिवलिंग व त्रिशूल तोडऩे का प्रयास किया।