जिला स्तरीय राज्योत्सव आज, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि

Views


 बलौदाबाजार । जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल  के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव-2024 का जिला स्तरीय समारोह  5 नवंबर को सायं 6 बजे से बलौदाबाजार  स्थित पण्डित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान  में होगा। राज्योत्सव समारोह की अध्यक्षता  राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे। 

समारोह में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, जांजगीर- चाम्पा सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक भाटापारा इंद्र साव विधायक कसडोल संदीप साहु, विधायक बिलाईगढ़  कविता प्राण लहरे, पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन  शर्मा, पूर्व विधायक बिलाईगढ़ डॉ सनम जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर  जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभागीय स्टॉल की होगी धूम - राज्योत्सव में सुप्रसिद्ध छत्तीसगढी गायिका कविता वासनिक के सुर लहरी से सांस्कृतिक संध्या सजेगी।इसके साथ ही दुलदुला की संस्था छत्तीसगढी 'रंगोली' कार्यकम अंतर्गत मनहरण साहु एवं साथियों की प्रस्तुति ,करमदा की लोक सांस्कृतिक संस्था 'झाँपी'  अंतर्गत मणिसिंह ठाकुर एवं साथी,कोहरौद के 'बाबा के दीवाना' पंथी पार्टी अंतर्गत मनोज मार्कण्डेय एवं साथी तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी। राज्योत्सव में  लगभग 21 विभागों द्वारा  विभागीय उपल्बधियों पर आधारित आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाएगा।