रायपुर। 16 वीं सिक्ख प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का उद्घाटन मैच खालसा वारियर्स नांदेड़ व जीकेएस रायपुर (ए) के बीच खेला गया। जिसमें नांदेड़ की टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। खालसा वारियर्स नांदेड़ के रोमी प्लेयर आफ द मैच चुने गए। दूसरे मैच में सिमरन रायल किंग्स नागपुर ने शहीद भाई तारू सिंग रायपुर को 4 विकेट से पराजित किया। इस मैच के मैन आफ द मैच रहे आगम सिंग। उद्घाटन मैच के अतिथि रहे रजिन्दर सिंग(चेन्नई), महेन्द्र सिंग छाबड़ा,पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सुरेंदर सिंग छाबड़ा व अमरजीत सिंग छाबड़ा।
रायपुर के डब्ल्यूआरएस ग्राउंड पर शुक्रवार से शुरु हए 16 वीं सिक्ख प्रीमियर लीग क्रिकेट के तहत पहले दिन दो मैच खेले गए, पहला मैच खालसा वारियर्स नांदेड़ व जीकेएस रायपुर (ए) के बीच खेला गया। जीकेएस रायपुर की टीम ने 20 ओवर खेलकर 122 रन बनाये। जिसमें कप्तान अर्जुन सिंग ने सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में मिक्का सिंग के द्वारा बनाए 19 रन के अलावा कोई भी दहाई का स्कोर पार नहीं कर पाये। खालसा वारियर्स नांदेड़ के गेंदबाज रोमी ने सधी हुए गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने के लिए उतरी खालसा वारियर्स नांदेड़ की टीम ने 18.3 ओवर में जीत का लक्ष्य पूरा कर लिया। जिसमें हर्षमीत सिंग 17, सन्नीपाल सिंग 15, सिमरजीत सिंग 16 व रोमी (नाट आउट) 18 रन का योगदान रहा। जीकेएस रायपुर (ए) की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवनसिंग ने 40 रन देकर 3 और भूपेंदरसिंग ने 20 रन (नाट आउट) देकर 3 विकेट लिए। पहले मैच में 3 विकेट लेने व 18 रन (20 गेंद) की शानदार पारी खेलने वाले खालसा वारियर्स नांदेड़ के खिलाड़ी रोमी को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
दूसरा
मैच सिमरन रायल किंग्स नागपुर व शहीद भाई तारू सिंग रायपुर के बीच खेला
गया। पहले खेलते हुए रायपुर की टीम ने 18 ओवर में 136 रन बनाये जिसमें
कप्तान गगनदीप ने 71 रन (42 गेंद) की शानदार पारी खेली। दूसरे टाप स्कोरर
रहे मनदीप सिंग जिन्होने 21 रन बनाये। सिमरन रायल किंग्स नागपुर की ओर से
कप्तान आगम सिंग ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। सिमरन रायल किंग्स नागपुर की टीम
ने 17.4 ओवर खेलकर जीत के लिए 137 रन 6 विकेट खोकर बना लिए। सुकमनसिंग ने
सर्वाधिक 43 रन (30 गेंद) बनाये। मनवीर ने 28, आगम सिंग ने 14 व विकेटकीपर
कैफी ने 16 रन बनाये। जसप्रीतत व अगमजोत ने 2-2 विकेट लिए। इस मैच के मैन
आफ द मैच रहे आगम सिंग, जिन्होने 21 रन देकर 3 विकेट लिए और 14 रन भी
बनाये।
शनिवार के मैच -
पहला मैच : - खालसा वारियर्स नांदेड़ व शहीद जसजीत इलेवन कश्मीर
दूसरा मैच : सिंग इलेवन पलपोरा कश्मीर व सिमरन रायल किंग्स नागपुर।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us