रायपुर। साइंस कालेज मैदान के तीरंदाजी अकादमी ग्राउंड में रविवार को एक दिवसीय सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। 18 जिले से 310 खिलाड़ी, कोच, मैनेजर व पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें 18 तीरंदाज विजेता बने। इस प्रतियोगिता में पैरा आर्चरी के 15 तीरंदाज भी शामिल हुए। इस अवसर पर वनवासी विकास समिति के संगठन मंत्री रामनाथ कश्यप, वनवासी का समिति के प्रदेश महामंत्री अनुराग जैन और बालोद जिला के तीरंदाजी के प्रमुख लुनिया, छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि रामनाथ कश्यप ने कहा कि वनवासी क्षेत्र में काम करने वाले चाहे खिलाड़ी हो चाहे सामाजिक कार्यकर्ता हो उनकी अपनी एक अलग पहचान है। आदिवासियों को तराशने की जरूरत है, अगर ठीक से उनको तराशा गया तो छत्तीसगढ़ के आदिवासी राष्ट्रीय क्या अंतरराष्ट्रीय और ओलिंपिक में भी मेडल ला सकते हैं। इस अवसर पर अनुराग जैन और सौरभ लुनिया ने भी सभी तीरंदाजों शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय हैं कि सब जूनियर और पैरा आर्चरी के नेशनल टूर्नामेंट आगामी दिनों जयपुर में सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के साथ साथ होने जा रही है जिसमें छत्तीसगढ़ के तीरंदाज खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
ये रहे विजेता
ब्वायस इंडियन राउंड : प्रियांशु मरकाम प्रथम, हरेंद्र प्रकाश द्वितीय, युवराज यादव तृतीय।
ब्वायस गर्ल्स राउंड : जया साहू प्रथम, भूपेंद्री पोर्ते द्वितीय, नंदनी पोर्ते तृतीय।
ब्वायस रिकब राउंड : गितेश यादव प्रथम, श्रीयांश वर्मा द्वितीय, संजय सोनवानी तृतीय।
गर्ल्स रिकब राउंड : फलक प्रथम, माही जांगड़े द्वितीय, विनीशा मिंज तृतीय।
ब्वायस कंपाउंड राउंड : निशांत पटेल प्रथम, रुस्तम द्वितीय, अर्क तृतीय।
ब्वायस कंपाउंड राउंड: अदिति साहू प्रथम, पद्मा द्वितीय, आर्या तृतीय ।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us