राजधानी रायपुर में खनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध रेत खनिज परिवहन करते 24 वाहन जब्त लगभग 7 लाख तक का जुर्माना वसूला जाएगा

Views
कलेक्टर रायपुर के निर्देश पर  किशोर कुमार गोलघाटे ,उप संचालक ( खनि प्रशासन) के मार्गदर्शन में दिनांक 3,4,5 दिसंबर 2024  को रात्रिकालीन भ्रमण कर खनिज विभाग रायपुर के टीम के द्वारा कुल 24 वाहनों पर अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई जिनमें विभिन्न खनिज की गाड़ियां (18 रेत,4 गिट्टी और 2 मुरूम) शामिल है।

उक्त कार्यवाही रायपुर जिले के अभनपुर, माना, खरोरा, विधानसभा, ऊपरवारा,नयापारा क्षेत्र में की गई और निकटतम थाने के सुपुर्दगी में गाड़ी खड़ी की गई है!
अवैध उत्खनन/परिवहन/भंडारण पर कड़ी & नियमित कार्यवाही जारी रहेगी । सभी प्रकरणों से लगभग 7 लाख रुपए अर्थदंड जमा कराई जावेगी!

उक्त कार्यवाही में 18 गाड़ियों पर रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व में व 6 गाड़ियों में अन्य खनिज विभाग की टीम के नेतृत्व में कार्यवाही की गई!