रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी स्थित प्राचीन श्री राजराजेश्वरी महामाया माता मंदिर में वाणी भूषण पं शंभू शरण लाटा जी की राम कथा का आयोजन 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक राम जानकी विवाह के पावन पर्व पर किया जा रहा है। कल दोपहर आजाद हिंद एक्सप्रेस से महाराज जी का रायपुर आगमन हुआ। श्री महामाया मंदिर सार्वजनिक न्यास समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा एवं मंदिर व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा ने बताया है कि आज मंदिर के श्रद्धालुओं, न्यास समिति के पदाधिकारी सहित श्री लाटा महाराज के शिष्य गण रेल्वे स्टेशन में उनके स्वागत हेतु 1 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचें। ढोल मंजीरा आतिशबाजी पुष्पहार शाल श्रीफल से महाराज जी का भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात आज 2 दिसंबर से महामाया मंदिर परिसर में श्री राम कथा संध्या दोपहर 2:30 बजे से संध्या 6 बजे तक होगा। इस आयोजन को सफल बनाने व अचानक वर्षा होने के कारण मंदिर समिति के सचिव दुर्गा प्रसाद पाठक, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, ग्राम व्यवस्थापक कुंजलाल यदु वरिष्ठ सदस्य कृपाराम यादव, शेखर दुबे, व्यास नारायण तिवारी,विजय शंकर अग्रवाल, महेंद्र पांडे, उपेंद्र शुक्ला, सूरज फुटान आदि कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे हुए हैं। इसके साथ ही लाटा महाराज के शिष्य पंकज अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, रवि शर्मा, महेंद्र वर्मा, देवेन्द्र शर्मा कार्यक्रम को सफल बनाने व वर्षा के बाद श्रद्धालुओं के बैठक व्यवस्था में लगे हुए हैं। रेलवे स्टेशन में क्रांति कुमार अग्रवाल मदन यादव ललित शुक्ला भावेश शुक्ला पं मनोज शुक्ला सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने महाराज जी का आत्मीय स्वागत किया।
श्री झा ने बताया है की संध्या देवपुरी स्थित शंकराचार्य आश्रम में गुरु श्री इंदुभवानंद जी का श्री लाटा महाराज ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us