विराट कोहली की हरकत से भड़का ऑस्ट्रेलियाई खेमा

Views

 


नई दिल्ली  । भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और उन्होंने काफी शानदार शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत के पीछे डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास का योगदान काफी अहम रहा है। इस मुकाबले में उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया।

इसी बीच सैम कोंस्टास और विराट कोहली आपस में टकरा गए। जिसके बाद दोनों खिलाड़ी आपस में बहस करते भी नजर आए। इस पूरे मामले पर ऑस्ट्रेलियाई खेमा विराट कोहली से नाराज दिखा। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर अपनी राय भी रखी है।


रिकी पोंटिंग ने कही ये बात - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली पर सैम कोंस्टास के साथ जानबूझकर टकराव भड़काने का आरोप लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैनल 7 के लिए ऑन एयर थे, जब उन्होंने कोहली पर 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ जानबूझकर टकराने का आरोप लगाया। पोंटिंग ने ऑन एयर कहा कि हम कोंस्टास और विराट के बीच हुए टकराव का फिर से रिप्ले देख रहे हैं। और देखिए विराट कहां चल रहा है। विराट ने अपने दाईं ओर घुमे और उस टकराव को भड़काया। मेरे मन में इस बारे में कोई संदेह नहीं है।


एलिसा हीली का बड़ा बयान- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार की पत्नी और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की खिलाड़ी एलिसा हीली ने इस मुद्दे पर कहा कि यह एक मुश्किल काम है। शायद किसी और चीज से ज्यादा निराशाजनक यह है कि आपका अनुभवी खिलाड़ी, जो देश के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है, वह स्लेज करने के लिए विपक्षी टीम के सबसे युवा खिलाड़ी को चुनने की कोशिश कर रहा है। यह वास्तव में आपकी टीम के लिए सबसे बढ़िया लय सेट नहीं करता है। लेकिन अगर भारतीय टीम इस तरह से खेलना चाहती है, तो ऐसा ही हो। लेकिन इससे कोंस्टास जरा भी विचलित नहीं हुए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 -  ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नश लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन , स्कॉट बोलैंड

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल , विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा , नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।