ओबीसी आरक्षण में कमी से वर्ग नाराज, करेंगे बड़ा आंदोलन-गोपाल साहू

Views
छत्तीसगढ़ में ओबीसी वर्ग का आरक्षण बढ़ाया जाये-गोपाल साहू

रायपुर, 28 दिसंबर 2024। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी ओबीसी वर्ग के आरक्षण पर छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग की लगभग 50 प्रतिशत आबादी है,वहीं बस्तर और सरगुजा संभाग में आदिवासी समाज के बाद सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग है लेकिन भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में ओबीसी के आरक्षण को बढ़ाने के ब़जाय कम कर दिया है।
विदित हो कि सरगुजा और बस्तर संभाग के 13 जिलों में ओबीसी आरक्षण शून्य कर दिया गया है। इसके अलावा नगरीय निकायों और पंचायतों में भी आरक्षण कम हो गई है। इससे ओबीसी वर्ग को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में बड़ा नुकसान होगा।जिससे पूरे छत्तीसगढ़ में ओबीसी वर्ग आक्रोश में है। प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जहां SC-ST की आबादी 50 फीसदी से ज्यादा वहां OBC वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।यह मामला ओबीसी वर्ग के लिए चिंता का विषय है और आरक्षण में कमी से समाज को काफी नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी पिछड़े वर्ग के हक और अधिकार के लिए अंतिम स्तर तक संघर्ष करेगी।

गोपाल साहू जी ने कहा कि ओबीसी वर्ग 30 दिसम्बर 2024 को बस्तर संभाग सहित बालोद मानपुर -मोहला नगरी सिहावा में बंद और चक्का जाम का आव्हान किया है, जिसका आम आदमी पार्टी समर्थन करती है और सरकार से मांग करती है जल्दी से जल्दी ओबीसी वर्ग की आरक्षण को बढ़ाकर नगरीय निकाय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण का लाभ दिया जाए।