बालिका छात्रावास में किशोरियों की निजता का हनन, प्रशासन गैरजिम्मेदार -आम आदमी पार्टी जाँच टीम

Views
नारायणपुर,08/12/2024 । जिले के अबुझमाड़ के मुख्यालय ओरछा में एकलव्य आवासीय आदर्श कन्या छात्रावास छात्रावास पर किशोरियों बच्चियों के निजता के अधिकार का हनन हो रहा है जिसके जांच हेतु आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष माननीय गोपाल साहू जी के  आदेश पर संजीत विश्वकर्मा के नेतृत्व  में एक जांच कमिटी का गठन कर जांच का निर्देश दिया गया आज दिनांक 8 दिसंबर 2024 को एकलव्य  आवासीय आदर्श कन्या/बालक छात्रावास का जांच करने टीम पहुंची तो प्राचार्य के द्वारा अंदर जाने से रोक दिया व अनुमति कलेक्टर से लेकर आने की बात कही जिसपर आम आदमी पार्टी की जांच टीम ने मेन गेट पर धरना प्रदर्शन में बैठ गये । प्राचार्य द्वारा अंदर जाने से यह कह कर रोका  गया कि कलेक्टर की अनुमति नहीं  है। और आम आदमी की जांच कमेटी को अंदर जाने से रोक दिया गया और जांच  कमेटी की  महिला पदाधिकारियों को भी टीम को भी   बालिकाओं से मुलाकात करने से रोक दिया गया। जिसे साफ पता चलता है कि छात्रावास के अंदर बालिकाओं के रखरखाव की उचित व्यवस्था नहीं है।  बालिकाओं की शिक्षा स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखा जा रहा है केंद्र सरकार के द्वारा बालिकाओं के मूलभूत सुविधाओं  के लिए आए हुए बजट का बंदरबाट जिम्मेदार नेताओं के इशारे से उच्च अधिकारियों से लेकर जिम्मेदार एसी से लेकर मंडल संयोजक व जिम्मेदार कर्मचारी द्वारा मिलकर बड़ा भष्ट्राचार किया जा रहा है और शासन प्रशासन अपनी आंख मूंद कर बच्चों के अधिकारों का हनन होते हुए देख रही है बीजेपी सरकार की एक साल में शिक्षा नीति पुरी भष्ट्राचार में बर्बाद हो चुकी है इसका जिम्मेदार छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी है साथ ही स्थानीय विधायक केदार कश्यप जी है।
इससे पहले भी दिनांक 3 दिसंबर 2024 को बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेन्द्र नाग व आम आदमी पार्टी के स्थानीय टीम ने  मुद्दे को उठाया था व शासन प्रशासन को इस मामले से अवगत कराया।

बाहर आई बालिकाओं से बातचीत के दौरान यह मामला प्रकाश में आया है कि बालको को शौचालय में  रखा जा रहा हैं गंदगी के  कारण बच्चों को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है

बालिकाओं के नहाने के स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया हैं।

आम आदमी पार्टी ने मामले को उठाया तो सीसीटीवी को हटाने का काम किये जो निंदनीय है जिला प्रशासन नारायणपुर इतने बड़े मामले में लिपापोती कर गैरजिम्मेदाराना काम किया है जिसकी आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ कड़ी शब्दों में निन्दा करती हैं। बालिकाओं को ओढ़ने बिछाने हेतु बेडशीट तथा कम्बल भी दिनांक 7 दिसंबर को ही प्रदान किया गया है इससे पहले वह अपने घर से लाए हुए  कपड़ों का उपयोग ओढ़ने बिछाने हेतु करते थे। नाश्ता तथा खाना भी सुचारू रूप से समय पर नहीं मुहैया  कराया जाता है।


 जिसमें यहां के  बीजेपी के स्थानीय विधायक केदार कश्यप  का एक शर्मनाक बयान सामने आया है _
 
 छात्रावास बालिकाओं के साथ  हो रहे  शर्मनाक  मामले को जिन्होंने जनता के सामने लाने का प्रयास किया है उन पर कार्यवाही की जाएगी अर्थात इसका सीधा सीधा निष्कर्ष यही निकलता है कि उन्हें बच्चियों  की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है।

 अर्थात एकलव्य आदर्श  बालकों को छात्रावास के शौचालय में रखकर सरकार द्वारा  उनके भरण पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, खानपान  दैनिक संसाधन की समस्त वस्तुओं का लाभ यहां के नेताओं जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों व प्राचार्य, अन्य सहायक कर्मचारी उठा रहे है। बच्चों के कमरे  शिक्षकों द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा है।

केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया एकलव्य आदर्श विद्यालय  वह स्थान है   6 वी से 12 वी  की किशोरियों वहीं  शिक्षा, स्वास्थ्य,   कॉम्पिटिशन  एग्जामिनेशन  के कोचिंग , नृत्य - संगीत की सुविधा  प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य होता परन्तु  किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार जो बजट पास  किया गया है  उसका  बंदरबाट  वहां के प्राचार्य, अधिक्षक, सहायक अधिक्षक एवं वहां के कर्मचारियों में होना  साफ साफ नजर आ रहा है।
 नारायणपुर ओरछा  एकलव्य आदर्श बालक /बालिका छात्रावास की यह घटना छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की  छवि पर एक प्रश्नचिन्ह  हैं? . विष्णु देव साय भी आदिवासी  समुदाय के प्रतिनिधित्व करते है परंतु   दुर्गम, पिछड़े क्षेत्र से अपना भविष्य  निर्माण हेतु आए इन आदिवासी  बालिकाओं की पीड़ा  तथा व्यथा के संदर्भ में आंखें  मूंद कर  कुंभकर्णी निंद्रा में जा चुके है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय गोपाल साहू के नेतृत्व में जांच कमेटी आए हुए  पदाधिकारियों  में संचित विश्वकर्मा राज्य संगठन मंत्री, मेहरसिंह वटृटी प्रदेशाध्यक्ष एसटीविंग,गीतेश्वरी बघेल लोक सभा सचिव दुर्ग, नरेन्द्र नाग लोकसभा अध्यक्ष बस्तर, रामदाय सलाम जिला अध्यक्ष महिला विंग, सरोज दुर्गा ,लता राणा शहर अध्यक्ष, सुरजीत सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष नारायणपुर, कल्याण टेकाम, रमेश सलाम, मोहसिन अहमद ,अरुण कुमार टांडी, हेमंत बघेल ब्लाक अध्यक्ष ओरछा, योगेश नेताम,गौरव यादव, किशोर पोयम ,राजेश सारथी कल्याण टेकाम,उपस्थित रहे।