रायपुर । समर्पण सखी जैन महिला मंडल द्वारा स्वाभिमान से स्वालंबन तक 3 दिवसीय ट्रेड फेयर का शुभारम्भ 10 जनवरी को दोपहर 12.36 मिनट में मंत्रोच्चार के साथ किया गया। यह ट्रेड फेयर 10 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी को समाप्त होगा। उपरोक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन ने दी।
समर्पण एवं सखी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका लुंकड एवं श्रीमती मंजू टाटिया ने संयुक्त रूप से बताया कि रायपुर में तरह तरह के कई मेलो का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। कई बड़ी कंपनिया एवं बाहर से आई कंपनिया अपना प्रोडक्ट बेचती है। ऐसे में घर बैठे प्रोडक्ट बना कर रोजगार करने वाली महिलाओं को सही जगह,सही बाजार एवं बढ़ावा नहीं मिल पाता है। इन्हीं सब को देखते हुए समर्पण एवं सखी महिला मंडल द्वारा मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन पिछले कई वर्ष से किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जैन समाज की महिलाओं को स्वालंबन से स्वाभिमान की ओर ले जाना है। जिसमें एक ही छत के नीचे एक ऐसा बाजार लगा है जिसमें महिलाएं अपने घर में बनाई हुई सामग्री प्रोडक्ट का प्रदर्शन कर बेच सके साथ ही एक नई पहचान भी उनके व्यापार एवं प्रोडक्ट को मिले।
ट्रेड फेयर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती मिनल चौबे द्वारा लाल रिबन काट कर ट्रेड फेयर में प्रवेश किया। साथ ही विशेष अतिथि श्रीमती पूनम शुक्ल योग शिक्षिका, सरिता जैन अध्यक्ष दिगंबर जैन बड़ा मंदिर,रानुलाल लूनिया,शीलू लूनिया, जितेंद्र जैन गोलछा,अमित मूणत,अमित बरलोटा, वीरेंद्र डागा, प्रणीत जैन भी उपस्थित थे। महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण गीत गाकर सभी का अभिवादन किया।
नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मिनल चौबे ने बताया कि आने वाला समय महिलाओं का है। चाहे घर हो या बाहर राजनीति,व्यापार हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी कला एवं योग्यता का अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे आयोजनों से घर बैठे कार्य कर रही महिलाओं को रोजगार में बढ़ावा मिलता है साथ ही देश की स्थिति भी मजबूत बनती है। ऐसे भव्य आयोजन में मुझे आने का समय मिला और यहां आकर जो महिलाओं का प्रदर्शन देखने को मिला है इससे लगता है कि घर में हाथ से बनी हुई शुद्ध वस्तुओं की डिमांड बाजार में काफी बढ़ गई है। मेरा हर संभव प्रयास रहेगा कि ऐसी आयोजन निरंतर रायपुर में होते रहे और राज्य सरकार की ओर से जो भी मदद मिलेगी उसे मै आप सभी को पहुंचाने का कार्य बढ़ चढ़ कर करूंगी।
इस मेगा ट्रेड फेयर में लगभग 55 स्टाल रखे गए है। जिसमें घर बैठे रोजगार कर रही महिलाएं अपने प्रोडक्ट का प्रदर्शन कर रही है। आज दोपहर 3 बजे टोनी तंबोला गेम का आयोजन भी किया गया था । जिसमें लगभग 500 महिलाओं ने भाग लिया। भाग लेने वाली महिलाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। ट्रेड फेयर में 10 स्टाल जैन फूड्स के भी लगाए गए है। जिसमें निर्मित स्वादिष्ट व्यंजन सभी ने पसंद किए।
डोंगरगढ़ से आई अमीषा जैन,Crunch bite का स्टाल लगाया है उन्होंने बताया कि अभी अभी 1 साल उन्होंने घर से ही होम मेड सामग्री मिर्ची आचार नानखटाई,बिस्कुट बनाने का कार्य शुरू किया सोशल मीडिया इंस्टाग्राम फेसबुक के जरिए मार्केटिंग कर व्यापार कर रही है। पहली बार इस ट्रेड फेयर में भाग ले रही है।
सुरभि खंडेलवाल ने गो नेचुरल बनने का कार्य 3 साल से कर रही है इनके प्रोडक्ट पूर्णतः हैंड मेड हाथबसे बनाए हुए है। यह पहले खुद के लिए बनती थी फिर व्यापार इनका व्यापार चालू किया।जिसमें मुल्तानी से बनी वस्तुएं ,जड़ी बूटी प्राकृतिक वस्तुओं को हाथ से शुद्ध परंपरागत हैंड मेड तरीके से बिना किसी मशीन का उपयोग कर के बनाती है।मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करती है। 2 साल में लगभग 30 एग्जिबिशन में भाग लेकर अपना व्यापार चालू किया है। विशेष रूबी हेयर ऑयल जो 20 जड़ी बूटी से निर्मित है 4 प्रकार के तेलों को मिलकर बनाया जाता है। शैंपू रीता आंवला शिकाकाई के साबुन,फेस वाश शैंपू जिसकी मांग बाजार में निरंतर बनी रहती है।
रायपुर की जयश्री सेठिया जो कि Js चॉकलेट के नाम से घर बैठे बिना केमिकल का उपयोग कर खाने की वस्तुएं एवं ब्यूटी प्रोडक्ट बना रही है। यह कार्य वो पिछले 15 साल से कर रही है। इनके प्रोडक्ट रेट में बाकी प्रोडक्ट से रेट में सस्ती एवं नो केमिकल हेल्थी प्रोडक्ट है। होम मेड लिपस्टिक नो लेड नो केमिकल का उपयोग कर लिपस्टिक,काजल बनाती है।
आज के कार्यक्रम में रानुलाल लूनिया, शीलू लूनिया, महावीर जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोलछा,महासचिव वीरेंद्र डागा,कोषाध्यक अमित मूणत, महावीर कोचर, मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन, समर्पण की अध्यक्ष प्रियंका लुंकड़,सचिव डॉ प्रणिता सेठिया, कोषाध्यक्ष अंजू डागा, एवं सखी अध्यक्ष मंजू टाटिया, सचिव सरिता लुंकड़, संरक्षक पुष्पा बरमठ दिगंबर जैन महिला मंडल अध्यक्ष सरिता जैन,योग शिक्षिका पूनम शुक्ल उपस्थित थी।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us