छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश द्वारा प्रदेश के स्कूलों में 5 वीं एवं 8 वीं की केंद्रीयकृत परीक्षाओं बाबत दिशा निर्देश जारी-राजीव गुप्ता अध्यक्ष

Views
      छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश दिनांक 3.12.2024 द्वारा प्रदेश के स्कूलों में 5 वीं एवं 8 वीं की केंद्रीयकृत परीक्षाओं बाबत दिशा निर्देश जारी कियें हैं .
 इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रदेश में संचालित समस्त  निजी स्कूलों (CBSE,ICSE पाठ्यक्रम वाले स्कूलों की छोडकर ) की ओर से निम्नलिखित बिंदुओं पर स्कूल शिक्षा विभाग से स्पष्ट दिशा निर्देश का आग्रह करता है :-

1) अभी तक परीक्षा का कोई भी ब्लूप्रिंट  ,परीक्षा का पाठ्यक्रम (सिलेबस )आदि जारी नहीं किया गया है. परीक्षा निर्धारित पाठ्यक्रम में से कितने प्रतिशत पाठ्यक्रम पर ली जाएगी यह  अभी तक स्पष्ट नहीं है .

2) पत्र क्रमांक एफ 6-26/2024/20- एक (पार्ट ) दिनांक 3.12.2024 के अनुसार  जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाना है एवं अन्य दिशानिर्देश हैं.  संज्ञान हो कि अभी तक किसी भी जिले में इस समिति का गठन नहीं किया गया है तो ऐसा माना जा रहा है कि पत्र जारी होने के अलावा किसी तरह की कोई भी तैयारी स्कूल शिक्षा विभाग अभी तक नहीं कर पाया है. 

3) कुछ वर्ष पहले केंद्रित परीक्षाओं का ऐसा ही प्रयास किया गया था लेकिन अंतिम समय में परीक्षा केंद्र को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिसके कारण आपाधापी में समस्त परीक्षाएं संपन्न कराई गई थी जो की परीक्षा केंद्र ,विद्यालय और सबसे ऊपर विद्यार्थियों के लिए अच्छी स्थिति नहीं है.

4) पत्र क्रमांक एफ 6-26/2024/20- एक (पार्ट ) दिनांक 3.12.2024 की कंडिका 9 में यह स्पष्ट उल्लेख  है कि किसी भी विद्यार्थी को अगली कक्षा में पदोन्नति से रोक नहीं जाएगा किंतु 16 दिसंबर 2024 की स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ,शिक्षा मंत्रालय ,केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कंडिका क्रमांक 3 में उपनियम (2) का हवाला देकर पांचवी एवं आठवीं कक्षा में रोकने का उल्लेख है. इसका यह अर्थ है की पांचवी आठवीं में कोई विद्यार्थी पदोन्नति के मापदंड अगर पूरा नहीं करता तो वह अगली कक्षा में पदोन्नति नहीं होगा. इस  राजपत्र के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट में प्रदेश में विद्यार्थियों को पदोन्नति से रोकने का उल्लेख है. यह फिर एक भ्रम की स्थिति है .स्कूल शिक्षा विभाग ने इसपर अभी तक स्थितियां स्पष्ट नहीं की हैं. 

5) दसवीं एवं बारवी में जिस तरह से बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन अक्टूबर माह तक जमा कर लिए गए हैं और उनकी परीक्षाएं भी मार्च -अप्रैल में होना तय है लेकिन पांचवी एवं आठवीं के अभी तक आवेदन की अधिसूचना ही जारी नहीं की गई है (आदेश दिनांक 3.12.2024 की बिंदु क्रमांक 4 की कंडिका 3 में 5 वीं एवं 8 वीं की केंद्रीयकृत परीक्षाओं का आयोजन मार्च में होने का उल्लेख है ).परीक्षाएं की प्रक्रिया पर स्थिथि स्पष्ट करने की आवश्यकता है.

     माननीय महोदया से निवेदन है कि हमने पत्र दिनांक 10 दिसंबर 2024 में 5 वीं एवं 8 वीं की केंद्रीयकृत  परीक्षाओं से इस वर्ष निजी स्कूलों को छूट की बात कही थी और यह निवेदन किया था कि अगले साल से निजी स्कूलों को इसमें शामिल किया जाए.

       कृपया उपरोक्त बिन्दुओं पर तुरंत संज्ञान लेकर स्थितियों को स्पष्ट किया जाए एवं निजी स्कूलों को 5 वीं एवं 8 वीं की केंद्रीयकृत परीक्षाओं में अगले वर्ष शामिल किया जाए ।