रायपुर। छत्तीसगढ़ खेल जगत को नए साल में मिल सकती है
खुशखबरी। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) का प्रतिनिधित्व कर चुके
प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में बड़ी
जिम्मेदारी मिलने जा रही है। प्रभतेज सिंह भाटिया ने बीसीसीआई के नए
कोषाध्यक्ष बनने जा रहे हैं। प्रभतेज सिंह भाटिया अपने पद पर सितंबर 2025
तक बने रह सकते हैं और फिर से चुनाव लडऩे के पात्र होंगे। प्रभतेज सिंह
भाटिया छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव और समाजसेवी
बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के भाटिया ने
कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है। आशीष शेलार के जाने से यह पद खाली हो
गया था। शेलार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप
में शपथ ली थी।दूसरी ओर सैकिया एक दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन बनने के बाद से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव
के रूप में काम कर रहे हैं। शाह के पद छोडऩे के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर
बोनी ने सैकिया को अंतरिम सचिव के रूप में नामित किया था।बोर्ड की वेबसाइट
पर दिए गए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन आवेदन शनिवार शाम चार बजे
तक दाखिल किए जा सकते थे और सिर्फ सैकिया और भाटिया ने ही अपना नामांकन
दाखिल किया है।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us