छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय सरकार की महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश की ऐसी पात्र महतारी जो इस योजना में शामिल नहीं हो सकी थीं, उनके लिए एक बार फिर मौका आने वाला है। महतारी वंदन योजना के लिए फिर से फॉर्म भरे जाएंगे। महतारी वंदन योजना के लिए नए सिरे से आवेदन किए जा सकेंगे, इसकी जानकारी विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी है। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि फिर से आवेदन के लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा।
महतारी वंदन योजना के लिए नए सिरे से आवेदन किए जा सकेंगे, इसकी जानकारी विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी है। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि फिर से आवेदन के लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा।
इसके साथ ही फिर से आवेदन लिए जाएंगे। ज्ञात हो कि महतारी वंदन योजना जब शुरू की गई थी तो उस समय बड़े पैमाने पर आवेदन भरे गए थे। एक आंकड़े के अनुसार छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन किया था। ज्ञात हो कि पहले चरण में बड़ी संख्या में पात्र महिलाओं के नाम महतारी वंदन योजना में शामिल होने से रह गए थे। पात्र महिलाओं को भी इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में सरकार की मंशा है कि दूसरे चरण में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर पात्र महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जाए।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us