महतारी वंदन योजना के फिर से भरे जाने वाले हैं फॉर्म – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

Views


 छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय सरकार की महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश की ऐसी पात्र महतारी जो इस योजना में शामिल नहीं हो सकी थीं, उनके लिए एक बार फिर मौका आने वाला है। महतारी वंदन योजना के लिए फिर से फॉर्म भरे जाएंगे। महतारी वंदन योजना के लिए नए सिरे से आवेदन किए जा सकेंगे, इसकी जानकारी विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी है। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि फिर से आवेदन के लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा।

महतारी वंदन योजना के लिए नए सिरे से आवेदन किए जा सकेंगे, इसकी जानकारी विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी है। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि फिर से आवेदन के लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा।

इसके साथ ही फिर से आवेदन लिए जाएंगे। ज्ञात हो कि महतारी वंदन योजना जब शुरू की गई थी तो उस समय बड़े पैमाने पर आवेदन भरे गए थे। एक आंकड़े के अनुसार छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन किया था। ज्ञात हो कि पहले चरण में बड़ी संख्या में पात्र महिलाओं के नाम महतारी वंदन योजना में शामिल होने से रह गए थे। पात्र महिलाओं को भी इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में सरकार की मंशा है कि दूसरे चरण में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर पात्र महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जाए।