लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सिर्फ 1 ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है और कुछ नहीं. उप्र भाजपा सरकार की तरफ़ से फिर से ये जुमला उछाला जा रहा है कि अगले 4 सालों में उप्र की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. आगे अखिलेश यादव ने कहा, आज की ‘विकास दर’ के हिसाब से ये असंभव है, इसीलिए ये एक ‘महाझूठ’ है. सरकार के ख़ज़ाने में भ्रष्टाचार की सेंध लगी है. निवेश ज़मीन पर नहीं उतरा है. किसान-व्यापारी-कारोबारी-उद्योगपति सब अपने काम को लेकर त्रस्त हैं. बेरोज़गारी-बेकारी उप्र में ग़रीबी के नये अध्याय लिख रही है. लोगों के हाथ में पैसा नहीं है तो क्रयशक्ति कहां से आएगी. श्रमिक-मज़दूर पलायन कर रहे हैं तो श्रम संसाधन कहाँ से आएगा.
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि जनता कह रही है कि हमें तो ये बताएं कि महंगाई कितनी कम होगी. हमारी आमदनी कितनी बढ़ेगी. युवाओं को नौकरी कैसे मिलेगी. दवाई-पढ़ाई के खर्चे कैसे कम होंगे. दुकानदारी-कारोबार कैसे बंद होने से बचेगा. जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us