दुर्ग। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने व्यवसायी के बेटे की शादी कराने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है। प्रार्थी ने पुलिस रिपोर्ट में बताया है कि शादी के बाद दूल्हे ने कथित पत्नी का आधार कार्ड मांगा तो बहाने बनाने लगी।
शक हुआ तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। जिसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कथित पत्नी समेत सातों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। सभी आरोपियों ने अपने नाम बदलकर अपना परिचय बताया था। इस मामले में कथित दुल्हन पूर्वा जैन, विवाह एजेंट सरला, पूर्वा के भाई संतोष समेत 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। सभी आरोपियों ने मिलकर प्रार्थी से अलग-अलग बहाना बनाकर 17.5 लाख रुपए की ठगी की है। इस मामले में एक आरोपी मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी संतोष शर्मा उर्फ संतोष जैन ने प्रार्थी को ठगने के लिए दुल्हन के भाई का किरदार निभाया था। वहीं पुलिस ने कथित पत्नी पूर्वा भारती जैन और उनके कथित रिश्तेदार शांतिलाल जैन, विवाह एजेंट सरला जैन, महावीर जैन सूरत वाले, महावीर गांधी एवं रीना जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us