छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई। हत्या के इस मामले में प्रशासन ने ऐक्शन शुरू कर दिया है। मामले में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के ठीकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताते हुए ऐक्शन लेने की बात कही थी। सीएम ने कहा था कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने का निर्देश दिया था। अब प्रशासन ने आरोपियों के ठिकानो पर ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है। शनिवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने हत्या मामले में आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की है।
बीजापुर शहर में एक स्थानीय ठेकेदार के परिसर में बने सेप्टिक टैंक में शुक्रवार को 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया गया था। मुकेश एक जनवरी की रात से लापता थे। जिले के पत्रकारों ने हत्या के विरोध में शनिवार को बीजापुर में एक दिन के बंद का आह्वान किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा उनसे पूछताछ जारी है। हालांकि, पुलिस ने उनके नामों का खुलासा नहीं किया और कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।
मुकेश चंद्राकर एनडीटीवी सहित कई समाचार चैनलों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते थे तथा एक यूट्यूब चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ भी चलाते थे जिस पर लगभग 1.59 लाख सब्सक्राइबर हैं। मुकेश ने अप्रैल 2021 में बीजापुर के टेकलगुडा नक्सली हमले के बाद माओवादियों की कैद से कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को रिहा कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इस घटना में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चंद्राकर एक जनवरी की रात लापता हो गए थे और उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
AD 02
AD 01
Most viewed
4 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के मुस्लिम समाज की रायपुर में होने जा रही है महासभा
पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुस्लिम बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
महा निरीक्षक पंजीयक, अधीक्षक मुंद्राक पुष्पेंद्र मीना के आश्वासन के बाद,स्टांप वेंडर संघ,दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल नहीं करने का लिया फैसला
Weather
विज्ञापन 3
कोल इंडिया
विज्ञापन 4
Follow us