घर में घुसा अनियंत्रित टैंकर, बाल-बाल बचे माँ-बेटी

Views


 अंबिकापुर  । अंबिकापुर के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित टैंकर घर में जा घुसा। इस घटना में घर में मौजूद माँ-बेटी बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है कि बाइक को बचने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित हो गया और घर में जा घुसा। घटना अंबिकापुर- बिलासपुर हाईवे ग्राम डाँड़ गांव कदम झाड़ के पास की है। वहीं इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला उदयपुर थाना इलाके का है।