भाटापारा CCHB में ठेकेदार इंजीनियर की सांठगांठ

Views

Shekhar Soni -

स्वास्थ्य विभाग CCHB में द्वारा 12 करोड़ की लागत से CCHB क्रिटिकल केयर भवन अस्पताल में गुणवत्ता विहीन कार्य हो रहा है। साथ ही विभाग के इंजीनियर और एस.डी.ओ. द्वारा भ्रष्टाचार कर ठेकेदार को लाभ पहुंचाया जा रहा है।  इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारी से शिकायत की गई किन्तु विभाग द्वारा लीपापोती की जा रही है।